बरेली
इजराइल हमास के बीच चल रही जंग में फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए मौलाना तौकीर रजा खान द्वारा सामूहिक दुआ का ऐलान करने पर उन को उनके घर के भीतर ही नजर बंद कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा मस्जिद के बाहर पुलिस तैनात करते हुए आसपास के रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई है। जुमे (शुक्रवार) को बरेली में सामूहिक दुआ किए जाने से पहले ही मौलाना तौकीर रजा खान को प्रशासन द्वारा उनके घर के भीतर ही नजर बंद कर दिया गया है।
आपको बता दे कि इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के सुपर पावर मौलाना तौकीर रजा द्वारा इजराइल और हमास के साथ चल रही जंग में जान गंवाने वाले फिलिस्तीनियों के लिए सामूहिक दुआ करने का ऐलान किया गया था।
इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में फिलिस्तीन में मारे गए लोगों के लिए मौलाना तौकीर राजा खान द्वारा सामूहिक दुआ का ऐलान किया गया था जिसकी वजह से मौलाना तौकीर रजा खान को उनके आवास के भीतर ही नजर बंद कर दिया गया है साथ ही मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात करते हुए आसपास के सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई है। शुक्रवार को बरेली में सामूहिक दुआ से पहले ही मौलाना तौकीर रजा खान को प्रशासन द्वारा उनके घर के भीतर ही नजर बंद कर दिया गया है।
वहीं सामूहिक दुआ पहले इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान में होनी थी, लेकिन जब प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं दी गई तब मौलाना तौकीर रजा ने बरेली की नौमहला मस्जिद में सामूहिक दुआ करने की अपील समुदाय विशेष से की गई थी जिस को देखते हुए प्रशासन द्वारा नौमहला मस्जिद के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया कर दी गई है। आसपास के रास्तों की नाकाबंदी करते हुए सामूहिक दुआ का ऐलान करने वाले मौलाना तौकीर रजा खान और उनके साथियों के घरों के बाहर भी पुलिस ने अपना पहरा बैठा रखा है।
आपको बताते चलें कि इत्तेहाद-ए- मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान ने बृहस्पतिवार को पत्रकार वार्ता में कहा था कि पूरी दुनिया के सुन्नी मुसलमानो की आस्था का केंद्र है। यही वजह है कि दुनिया में कहीं भी अगर किसी प्रकार का जुल्म हो रहा है तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उस जुल्म के खिलाफ लोगों की मदद के लिए आवाज उठाएं और उन की मदद करें। अगर हमारे वश में कुछ नहीं है तो उनके हक में दुआ तो जरूर करें।
स्रोत–सोशल मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें