मोबाइल और लैपटॉप का अधिक प्रयोग करने वालों के लिए खुशखबरी अब आपकी बार-बार बैटरी चार्ज करने की प्रॉब्लम खत्म अब आपके गैजेट्स की बैटरियां देंगी आपको वर्तमान बैकअप से चौगुना बैकअप
ऐसा दावा पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के वैज्ञानिकों ने किया है ऐसी जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर डॉ एमजीएच ज़ैदी ने बताया कि मोबाइल एवं लैपटॉप जैसे गैजेट्स की बैटरी बार-बार खत्म होने से परेशान लोगों के लिए यह खोज बहुत ही सहायक सिद्ध होगी उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा सस्ती और उच्च ऊर्जा संरक्षित बैटरी के लिए ग्रेफाइट युक्त इलेक्ट्रोड के निर्माण में सफलता हासिल कर ली गई है और इसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा इसका पेटेंट भी दाखिल कर दिया है।
प्रोफेसर डॉ ज़ैदी ने कहा कि इस शोध के बाद गैजेट्स की बैटरियां बार-बार डिस्चार्ज होने की समस्या अब लगभग समाप्त हो जाएगी जहां विश्व में बढ़ती जनसंख्या के चलते परंपरागत ऊर्जा जैसे कि पेट्रोलियम कोयला व सौर ऊर्जा आदि के उत्पादन और उसका संरक्षण करने की बहुत अधिक आवश्यकता हो रही है वहीं दूसरी ओर विश्व का वैज्ञानिक समुदाय इस समस्या का हल टूटने के लिए प्रयत्नशील है किंतु हरित क्रांति के जनक के रूप में अपने तमाम शोधों से दुनिया को रूबरू कराने वाले पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर ने बाजी मारते हुए अपने इस शोध से एक बार फिर विश्वविद्यालय का दुनिया में डंका बजवा दिया है।
डॉक्टर एमजीएच जैदी ने इसकी रासायनिक जानकारी देते हुए आगे बताया कि ऊर्जा संरक्षण में उपयोगी ग्रेफाइट युक्त इलेक्ट्रोड के निर्माण में उपयोग में आने वाले रासायनिक पदार्थ बड़ी सरलता से बाजार में मिल जाते हैं उन्होंने बताया कि इस विधि द्वारा विकसित किए गए इलेक्ट्रोड अम्लीय, क्षारीय एवं उदासीन माध्यमों में विद्युत रासायनिक ऊर्जा का उत्कृष्ट संरक्षण करते हैं आने वाले निकट भविष्य में इस प्रकार के इलेक्ट्रोड शुष्क बैटरियों की दक्षता एवं कार्य क्षमता कई गुना बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें