नई दिल्ली: फिर एक बार मोदी सरकार का यह नारा अब सच होने वाला है रविवार शाम 7:15 पर नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद ऐसा करने वाले मोदी तीसरे प्रधानमंत्री होंगे। अब जब मौका खास है तो मेहमान भी खास होंगे।
ऐसे में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के ऐतिहासिक क्षण के कई विदेशी मेहमान गवाह बनेंगे. भारत ने अपने पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के नेताओं को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. इस भव्य शपथग्रहण समारोह में जो मेहमान शामिल होंगे उनमें
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे,
मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुईज्जू,
सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफिफ,
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना,
मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ,
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’
भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे
शामिल हैं.
ये विशेष मेहमान शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में भी शामिल होंगे। संभव है कि इन राष्ट्रध्यक्षों के साथ पी एम मोदी द्विपक्षीय बातचीत भी कर सकते हैं ।
Photo ,Sources I M
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें