ख़बर शेयर करें -

कुमाऊं में आए दिन भयंकर गर्मी को देखते हुए आग लगने की घटनाएं जहां तहां दिखाई दे रही है वहीं ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आज लालकुआं वन निगम के डिपो नंबर चार में अग्नि से बचने के लिए वन विकास निगम कर्मियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ही मॉक ड्रिल भी किया गया
 गर्मी के सीजन में लग रही आग की घटनाओं से बचने के लिए आज उत्तराखंड वन विकास निगम डिपो नम्बर चार में अग्नि प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें फायर विभाग और वन विकास निगम के कर्मियों को अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रशिक्षित किया जिसमें अग्निशमन अधिकारी मिन्दर पाल सिंह ने अग्नि घटना के दौरान अपनी सुरक्षा और आग लगने पर हवा की दिशाओं के अनुरूप कैसे आग पर काबू पाया जा सकता है की जानकारी दी । वही वन विकास निगम के कर्मियों को मॉकड्रिल करते हुए अग्नि उपकरणों को कैसे प्रयोग किया ज सकता है उसका भी प्रशिक्षण दिया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि वन विभाग का निरंतर सहयोग मिलता रहे तो बहुत सारी वनाग्नि की घटनाओं से बचा जा सकता है
इस अग्नि से सुरक्षा कैसे करें प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद उत्तराखंड वन विकास निगम की डीएसएम ऊषा पुरी ने सभी डिपो में पानी का पर्याप्त प्रबंध करने के साथ ही अग्नि उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये इसके साथ ही फायर सीजन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों की प्रशंसा की गई।
    कार्यक्रम का संचालन करते हुए डिपो नंबर चार के डिपो अधिकारी एम एस मेहरा ने उपस्थित वन निगम कर्मियों से सजग और सचेत रहते हुए अचानक लगने वाली आग से बचने की गुर बताए ।
   इस अग्नि से बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम में डिपो अधिकारी आर डी सती ,डिपो अधिकारी नंदलाल ,  मेहरबान सिंह तथा फायर सर्विस टीम के अर्जुन सिंह नेगी ,कैलाश नेगी ,जगत सिंह ,गरिमा बिष्ट तथा अर्चना चौधरी मौजूद थे।

 

Ad