ख़बर शेयर करें -

खरगौन (मध्य प्रदेश )

मध्यप्रदेश के खरगोन में आज सुबह हुए भीषण हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

आपको बताते चलें कि आज तड़के मध्य-प्रदेश के खरगोन के सेगांव से इंदौर की ओर जा रही थी । जब बस खरगोन में खरगोन टेमला मार्ग पर दसंगा के पास पहुंची कि चालक अचानक बस पर से नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पुल से 50 फुट नीचे जा गिरी ।

50 फीट ऊंचे पुल से सूखी नदी में यात्रियों से भरी बस गिरने के बाद चीख-पुकार मच गई है घटना पर मौजूद लोगों के द्वारा दी गई घटना की सूचना मिलने पर एसपी, कलेक्टर और विधायक मौके पर पहुंचे हैं और तुरंत घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

इस दर्दनाक हादसे में लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि अन्य 20 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों में कई की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। चूंकि पुलिस और प्रशासन ने अब तक हादसे में हुई मौतों की पुष्टि नहीं की है। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 20 तक पहुंच सकता है। हादसे में बस का स्टाफ ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर की भी मौत होने की सूचना है।

जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस में 4 दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। आनन-फानन में बस में फंसे हुए लोगों को निकालकर निकटतम अस्पताल पहुंचाया गया है।

ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे विधायक रवि जोशी को बताया कि ओवरलोड बसें अक्सर तेज रफ्तार से गुजरती हैं। क्षमता से अधिक सवारिया बस में भरने पर जब कोई ड्राइवरों को टोकता है तो वे दादागिरी करने लगते हैं होने पर कई बार हमने बस वालों को टोका लेकिन वो दादागिरी करने लगते हैं। जबकि ओवरलोड बसें ओवर स्पीड से चलने के कारण इस प्रकार के हादसों में परिवर्तित हो जाते हैं

Ad