ख़बर शेयर करें -

आगामी लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के बाद पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है आगामी चुनाव के चलते नैनीताल पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान जारी

  जिला नैनीताल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है। 
     आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले *वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग* की जा रही है।
  इसी क्रम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस टीम/ एसएसटी टीम द्वारा चौकी बैलपड़ाव के पास चैकिंग के दौरान *वाहन संख्या- यूके-18एल-6363 कार बलैनो को चैक* किये जाने पर *वाहन स्वामी नवचेतन सुधा* पुत्र राजकुमार निवासी- गढ़ीनेगी काषीपुर जनपद उधमसिह नगर के *वाहन से कुल- 206000 रूपये (दो लाख छः हजार रूपये) बरामद* किये गये। 
   वाहन स्वामी नवचेतन सुधा उपरोक्त से *बरामद धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट जानकारी/प्रमाण नहीं दे पाया अतः उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

चेकिंग अभियान टीम में टीम प्रभारी राजेश कुमार सुरजीत सिंह रावत हेड कांस्टेबल हृदयेश कुमार कांस्टेबल ललित विष्ट, वन आरक्षित तारा दत्त , होमगार्ड मोहनचंद जोशी तथा वीडियोग्राफर संतोष गोस्वामी शामिल थे।

पुलिस टीम-
1- श्री राजेश कुमार (टीम प्रभारी)
2- श्री सुरजीत सिंह रावत
3- हे0का0 ह्रदयेश कुमार
4- का0 ललित बिष्ट
5- वन आरक्षी तारादत्त
6- हो0गा0 मोहन चन्द्र जोशी
7- सन्तोष गोस्वामी (वीडियाग्राफर)

Ad