लड्डू होली खेल रहे श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने से एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु बेहोश हो गए जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
मथुरा
घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना की है जहां होली का त्यौहार सारे भारत के अलावा कुछ अलग ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है किंतु आज बरसाने में स्थित लाडली जी के मंदिर में लड्डू होली के लिए इकट्ठी भीड़ में मची भगदड़ की चपेट में आकर दर्जनभर से अधिक श्रद्धालु बेहोश हो गए हैं। जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन और पुलिस द्वारा आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया है, जहां अभी तक उनका इलाज चल रहा है रविवार को बरसाना में मनाई जा रही लड्डू होली के मौके पर दोपहर बाद लाडली जी मंदिर में राजभोग के दर्शन के दौरान अचानक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई इसी दौरान किसी बात को लेकर एकाएक मची भगदड़ होने से उसकी चपेट में आकर तकरीबन दर्जन से अधिक श्रद्धालु बेहोश हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय शुरू कर दिए और इस भगदड़ में बेहोश हुए श्रद्धालुओं को आनन-फानन में एंबुलेंस तथा निजी वाहनों आदि की मदद से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। कुछ श्रद्धालुओं को मौके पर ही उपचार देकर उनकी हालत में सुधार लाया गया और उनका घर भेज दिया गया जबकि कुछ श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें