ख़बर शेयर करें -

ऑपरेशन मुक्ति के तहत बच्चों को भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर ले जाने का नैनीताल पुलिस का प्रयास जारी 96 बच्चे चिन्हित 48 को स्कूल में भर्ती करवाया

नैनीताल:बच्चों को गरीबी और भिक्षावृत्ति से बाहर निकालने और शिक्षित बनाने की दिशा में उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान ” भिक्षा नहीं शिक्षा दो ” के तहत एस एस पी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में एस पी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षक में उ नि मंजू ज्याला प्रभारी ऑपरेशन मुक्ति की टीम द्वारा लगातार दूसरे चरण में भी कार्यवायी की जा रही किसी अधिक से अधिक बच्चों को इस सब से मुक्त करवाया जा सके

एक अभियान में अब तक टीम द्वारा मोटाहल्दू,मंडी,शनिबाजार,जीतपुर, रामपुर रोड,बड़ी मंडी,राजपुरा, किदवई नगर,ढोलक बस्ती ,जीतपुर नेगी सहित कई स्थानों पर जा कर भिक्षावृत्ति कूड़ा बीनने जैसे कार्यों में लिप्त करीब 96 बच्चों का सत्यापन कर चिन्हित किया गया जिन्हे अभियान के दूसरे चरण में शिक्षा की ओर ले जाते हुए आज 28/3/2024 को 48 बच्चों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय/ राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय वनभूलपुरा राजकीय प्राथमिक विद्यालय राजपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाजार चौक हल्द्वानी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा नगर और यूनिक पब्लिक स्कूल उत्तर उजाला बरेली रोड हल्द्वानी में दाखिला दिलवाया गया और जल्दी ही अधिक से अधिक बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्ति दिलवाने के किए अभियान जारी है

Ad