मौत इस दुनिया का शाश्वत सत्य है कब कहां किस ओर से झपट्टा मार दे कुछ कहा नहीं जा सकता , ऊपर नीचे दाएं बाएं आगे पीछे कहीं से भी मौत का पंजा प्राणी की ओर बढ़ता है और उसकी पकड़ से बच पाना असंभव हो जाता है
ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकुर थाना क्षेत्र की सामने आई है जहां काम पर से लौट रहे 25 लोगों से भरी पिकअप 30 फीट गहरी खाई में गिर गई इस घटना में अभी तक 17 लोगों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लोग आदिवासी समुदाय से हैं जो पास के जंगल से तेंदूपत्ता तोड़ने गए हुए थे लौटते समय 25 लोगों से भरी हुई यह पिकअप कई फुट गहरी खाई में नीचे गिर गई जिससे 16 महिलाओं सहित 17 लोगों की मौके पर भी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया की पिकअप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी जिससे यह घटना हुई उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है
पिकअप के खाई में गिरते ही बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पाते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप के साथ गड्ढे में गिरे लोगों को उपस्थित ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल कर एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने 16 महिलाओं सहित 17 लोगों को मृत घोषित कर दिया है वहीं आठ से भी ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया जिनमें कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जहां उनकी चिकित्सा की जा रही है।
मिली जानकारी दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है जिसकी वजह से पिकअप अनियंत्रित होने के बाद गड्ढे में जाकर गिर गई।फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
Sources internet media
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें