ख़बर शेयर करें -

आज पूरा भारत आजादी का महा उत्सव मना रहा है जिसके चलते पीएम  नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।  आपको बता दें की इससे पहले जवाहर लाल नेहरू 17 बार और इंदिरा गांधी को 16 बार राष्ट्रीय ध्वज फहरा चुकी हैं

फोटो इंटरनेट मीडिया


सभी देशवासी आज आजादी के जश्न में डूबे हुए हैं  78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया। संबोधन से पहले उन्होंने लाल किले पर तिरंगा फहराया। मोदी ने लगातार 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है।

 

बांग्ला देश मुद्दे पर व्यक्त की चिंता..

आपको बता दें 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज पीएम मोदी ने अपने  रिकॉर्ड 97 मिनट के भाषण के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और उन्होंने सेक्युलर सिविल कोड वन नेशन वन इलेक्शन को समय की जरूरत बताते हुए बागलदेश में हो रहे हिंदुओ पे हत्तियाचार की भी बात की उन्होंने कहा की पड़ोसी देश होने के नाते चिंता करना स्वाभाविक है 140 करोड़ देशवासियों की चिंता यह है की वहां रहने वाले हिंदू परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

महिलाओं पे हो रहे अत्याचारों पे बोले पीएम मोदी।

महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने कहा हमें गंभीरता से सोचना होगा. हमारी माताओं बहनों बेटियों के प्रति जो अत्याचार हो रहे हैं, उसके प्रति जन सामान्य का आक्रोश है राज्य सरकारों इस मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए।

Ad