ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण तोड़ने गई टीम पर दंगाइयों का हमला, चले पत्थर और पेट्रोल बम

कुमाऊं की शांत फिजाओं में गुरुवार को उस समय हलचल मच गई जब प्रशासन की टीम नैनीताल जिले के प्रमुख नगर हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची और वहां कुछ अराजक तत्वों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया जिसमें कई पत्रकार और पुलिस वाले घायल हो गए।
आपको बता दे की गुरुवार को शाम लगभग 4:00 बजे प्रशासन की एक टीम माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर हल्द्वानी बनभूलपुरा स्थित मलिक का बगीचा नामक जगह पर मदरसा एवं धार्मिक स्थल के रूप में अवस्थित अवैध अतिक्रमण सहित अतिक्रमण हटाने को पहुंची जिसका वहां के निवासियों ने विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव एवं पेट्रोल बमों से हमला कर दिया मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी निगम कर्मी एवं प्रशासनिक अधिकारी बनभूलपुरा की बंद गलियों में फंस कर रह गए और अराजक तत्वों द्वारा छतों से उन पर पथराव किया जाता रहा जिससे दर्जनों पुलिसकर्मी जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हालत तो तब खराब हो गए जब एक समुदाय विशेष के दंगाई अराजक तत्वों द्वारा बनभूलपुरा थाने को आगके हवाले कर दिया गया और वहां खड़े वाहनों को भी आग लगा दी गई।
दंगाई अराजक तत्वों द्वारा फैलाए गए इस बलवे में कई प्रशासनिक अधिकारी पुलिस कर्मियों के साथ पत्रकार भी गंभीर रूप से घायल हुए घटना की गंभीरता को देखते हुए शाम को जिला प्रशासन द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने के साथ ही दंगाइयों को गोली मारने की आदेश दे दिए गए क्षेत्र में संचार सेवाएं जैसे कि इंटरनेट बंद कर दिए गए।
वहीं दूसरी ओर इस घटनाक्रम में पांच लोगों के मारे जाने की सूचना भी प्रशासन द्वारा प्राप्त हुई है।
शुक्रवार को संचार सेवाएं बंद होने के साथ ही पुलिस द्वारा पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई और हल्द्वानी से सटे अन्य इलाकों में धारा 144 लगा दी गई।

फिलहाल शासन प्रशासन की मुस्तैदी एवं पुलिस की चौकसी से हालात नियंत्रण में है।
Ad