ख़बर शेयर करें -

कभी-कभी कुछ समस्याएं इतनी भयंकर लगती है कि उसकी वजह से आदमी अपनी जान देने को मजबूर हो जाता है ऐसा ही कुछ राजस्थान के अलवर में हुई इस घटना से प्रतीत होता है

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के अलवर निवासी 78 वर्षीय वकील मोहनलाल सैनी ने अपने पड़ोसी से पानी आया या नहीं पूछने के बाद जब उत्तर नहीं में मिला तो कमरे के भीतर जाकर फांसी के फंदे पर झूलते हुए अपनी जान दे दी है।

आपको बता दें कि पानी की समस्या झेल रहे  वकील द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से आक्रोशित पड़ोसियों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर पानी की वजह से वकील की जान जाने का आरोप लगाया है। बुधवार को पानी की समस्या से बुरी तरह परेशान हो चुके भेरू सिंह चबूतरे के रहने वाले 78 वर्षीय वकील मोहनलाल सैनी ने पड़ोसियों द्वारा पानी न आने की सुनकर कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली
बताया जा रहा है कि बुधवार की सवेरे उठे वकील ने देखा कि बाथरूम में पानी नहीं आ रहा है तब उन्होंने अपने पड़ोसी हरिओम के पास जाकर पूछा था की पानी आया है या नहीं? हरिओम ने बताया कि कई बार मोटर चलाने के बावजूद पानी नहीं आ रहा है। इस पर परेशान हाल मोहनलाल ने कहा कि क्या करें बहुत परेशान हो गए। इसके बाद लगभग 8:00 बजे जब उनकी बेटी उठकर कमरे के भीतर पहुंची तो पिता को फांसी के फंदे पर झूलते हुए पाया। मौके पर पहुंचे दामाद बाबूलाल जो खोखर मोहल्ला निवासी हैं ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतक वकील मोहनलाल सैनी की बेटी आरती सैनी ने बताया कि उसके पिता डेढ़ महीने से पानी की समस्या से बुरी तरह से परेशान थे। नगर पालिका परिषद का पानी नहीं आने की वजह से उनके पिता को घर से काफी दूर जाकर बोरवेल से पानी लाना पड़ता था। आज सवेरे उठकर जब उसने कमरे में देखा तो उसके पिता फांसी के फंदे पर लटके मिले अब उसके होश उड़ गए और उसने सब को सूचना दी।

 

 

Source internet media

Ad