इज्जत नगर बरेली
पूर्वोत्तर रेलवे के सम्पूर्ण इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के अंतर्गत ’स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2023 तक किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वी जयंती के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता सहित सभी शाखा अधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा के सुमन अर्पित किये। माल्यार्पण के बाद महिला रेल कर्मियों ने वंदना गीत से सभी को भाव-विभोर कर दिए। मंडल के सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, कर्मचारियों, स्काउट एवं गाइड के सदस्यों, एन.जी.ओ., एन.सी.सी. तथा संत निरंकारी संगठन के स्वयं सेवकों के अथक प्रयासों से स्वच्छता पखवाड़ा सफल रहा। जिसके उपलक्ष्य में सभी को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
स्वच्छ स्टेशन का प्रथम पुरस्कार काठगोदाम रेलवे स्टेशन तथा द्वितीय पुरस्कार इज्जतनगर स्टेशन को मिला एवं स्वच्छ डिपों में प्रथम पुरस्कार काठगोदाम को एवं द्वितीय पुरस्कार लालकुआं को प्राप्त हुआ। स्वच्छ रनिंग रूमों का प्रथम पुरस्कार काठगोदाम तथा द्वितीय पुरस्कार टनकपुर को मिला। स्वच्छ कार्यालय का प्रथम पुरस्कार सिगनल एवं दूरसंचार तथा द्वितीय पुरस्कार वाणिज्य कार्यालय को मिला। प्रभातफेरी के लिए प्रथम पुरस्कार सुरेश, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक फर्रुखाबाद को एवं द्वितीय पुरस्कार मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, फतेहगढ़ धर्म सिंह मीना को प्रदान किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वच्छता पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन माडल जूनियर हाई स्कूल में किया गया था। जिसमें प्रतिभाग करने वाले विजेता छात्रों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल को बढ़ाया गया। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा सात के मानसी देवी प्रथम, पल्लवी कुमारी द्वितीय तथा कक्षा छह के पलक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा पाँच के आनन्दी देवी प्रथम, शिवम द्वितीय तथा कक्षा तीन के आर्यन पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गीतांजल जूनियर हाई स्कूल पर स्वच्छता से संबंधित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले विजेजा छात्रों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें कक्षा आठ के रिया कुमारी प्रथम, कक्षा छह के बिटु कुमार द्वितीय तथा कक्षा सात की अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्काउट-गाईड के बच्चों को पोस्टर मेकिंग में प्रथम पुरस्कार पलक कुमारी (लक्ष्मीबाई ग्रुप), द्वितीय पुरस्कार दीपा कुमारी (लक्ष्मीबाई ग्रुप) तथा युवराज सिंह (सुभाष ग्रुप) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सान्तवाना पुरस्कार में अंशिका भल्ला (लक्ष्मीबाई गु्रप), सपना कन्नौजिया (लक्ष्मीबाई ग्रुप), नैना सिंह (कमला नेहरु ग्रुप) तथा आदित्य कुमार (सुभाष ग्रुप) को पुरस्कृत प्रदान किया गया। फैन्सी ड्रेस में स्काउट के आदित्य कुमार को प्रथम, अर्पित को द्वितीय तथा युवराज सिंह को तृतीय पुरस्कार एवं गाईड के पलक कुमारी को प्रथम, पिहू शर्मा को द्वितीय तथा काजल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
मंडल पर सक्षम कार्याशाला का आयोजन कर दृष्टिवाधित अभ्यर्थियों को एच.आर.एम.एस. पर कार्य करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें कुछ अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत पूरी दक्षता से कार्य कर रहे हैं। उनको प्रोत्साहित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने उन्हें पुरस्कृत किया। जिसमें चिकित्सा परिचारक अनिल कुशवाहा, गौरव दत्त व रंजना, कार्यालय सहायक भानू चतुर्वेदी, हेल्पर (टी.एल.एवं ए.सी.) बन्टी शामिल हैं।
मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर रेखा यादव ने मंडल पर चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा को पूर्णरूपेण सफल बताया। उन्होंने कहा कि सभी शाखा अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, रेल कर्मियों, एन.जी.ओ., संत निरंकारी सेवा दल के स्वयं सेविकों, एन.सी.सी. तथा स्काउट-गाईड के बच्चों को पूरा श्रेय स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने में जाता है। यह स्वच्छता पखवाड़ा का समापन नहीं हो रहा है, बल्कि इसे हमें पूरे वर्ष स्वच्छता को अपने जीवन शैली में बनाये रखना है। सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर करारा प्रहार करते हुए उन्होंने ने कहा कि हमे अपने दैनिक जीवन में पानी के छोटी-बड़ी बोतलों पर आज से ही पाबंदी लगाना चाहिए ताकि वातारण स्वच्छ रहे। हम सभी अपने कार्यालयों में 8 से 10 घंटे समय व्यतीत करते हैं, अगर हम रोजाना अपने कार्य स्थल को साफ रखेे तो हमारा कार्यालय सदैव चमकता एवं दमकता रहेगा। स्वच्छता के मामले में जागरुकता लाने के लिए स्कूली बच्चे बहुत कारगर सिद्ध होते हैं क्योंकि वे अपने घरों पर अपने माता-पिता एवं परिजनों तथा आस-पड़ोस के लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाकर अपने कार्य को बखूबी अंजाम देते हैं। इसके पूर्व उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के जयंति का भी जिक्र करते हुए उनको भी नमन किया।
इस कार्यक्रम की समाप्ति पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) शुभम कुमार सिंह ने सभी आगुंतकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें