सचिन गुप्ता
हल्द्वानी
हल्द्वानी के रानीबाग स्थित चित्रशाला घाट पर बन रहा विद्युत शवदाह गृह का काम लंबे समय से अधर में लटका हुआ है। नगर निगम द्वारा 2 करोड़ 71 लाख की लागत से विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया जा रहा है। साथ ही रानीबाग में 36 लाख की लागत से पार्किंग का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है, विद्युत शवदाह गृह का कार्य अब तक पूरा हो जाना था, विद्युत शवदाह ग्रह का कार्य जुलाई 2020 मे शुरू हुआ था जो अब तक पूरा नही हो चुका है, वहीं इस मामले में मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए कंपनी को 15 दिन में काम पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है उन्होंने बताया कि कंपनी का पेमेंट भी रोक दिया गया है और जल्द ही काम पूरा कराकर बरसात से पहले विद्युत शवदाह गृह शुरू करा दिया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें