देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर पूरी तरह संवेदनशील और सख्त है नजर आ रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की जो मुहिम चलाई है वो अब पटल पर भी दिखने लगी है आए दिन भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई हो रही है इसी क्रम में मंगलवार को विजिलेंस की टीम ने GST के असिस्टेंट कमिश्नर को 75000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार असिस्टेंट कमिश्नर शशिकांत दुबे द्वारा राजपुर रोड स्थित एक होटल व्यवसायी को पिछले कई दिनों से परेशान किया जा रहा था रेस्टोरेंट अभी 6 महीने पहले ही खुला है खबर है कि दुबे द्वारा रेस्टोरेंट संचालक को चालान किए जाने और सहित और भी कई तरह की धमकियां मिल रही थीं।
आज भी रेस्टोरेंट मालिक को लक्ष्मी रोड स्थित ऑफिस में 75000 रुपए रिश्वत लेकर बुलाया गया जैसे ही होटल संचालक पैसे लेकर दुबे के ऑफिस पहुंचा विजिलेंस टीम ने तुरंत छापा मार कर दुबे को 75000 रुपए के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।साथ ही कैनाल रोड स्थित दुबे के घर पर भी विजिलेंस टीम ने छापा मारा।
ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत मुख्यमंत्री के आदेश पर भ्रष्टाचार की रोकथाम हेतु टोल फ्री नंबर 1064 भी जारी किया गया है।यदि किसी सरकारी दफ्तर में कोई भी कर्मचारी या अधिकारी किसी व्यक्ति से रिश्वत की मांग करता है तो 1064 पर कॉल करके इसकी शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम और नम्बर गुप्त रखा जाएगा। भ्रष्टाचार की शिकायत पर बेहद सख्त कार्रवाई हेतु एजेंसियों को खुली छूट दी गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें