ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी

मण्डलायुक्त श्री दीपक रावत ने शनिवार को विगत जनता दरबार में शिकायत कर्ताओं के द्वारा लम्बित शिकायतों के साथ ही जनता दरबार में फरियादियों द्वारा मुख्यतयाः पेयजल, सडक, पेंशन, भूमि, अतिक्रमण,विद्युत आदि की समस्या से सम्बन्धित शिकायतें दर्ज हुई, दर्ज शिकायतों का आयुक्त श्री रावत द्वारा समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया। आयुक्त ने कहा कि जनता दरबार में शिकायतकर्ता स्वयं अपनी समस्या लेकर आयें ताकि शिकायतकर्ता की समस्या का संज्ञान लेकर उसे मौके पर निस्तारित किया जा सके।
आयुक्त ने सरकारी भूमि के साथ ही सड़क मार्गों पर लोगों द्वारा अतिक्रमण को बहुत गम्भीरता से लिया है। उन्होंने सिटी मजिस्टेªट, उपजिलाधिकारी एवं नगर निगम के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सरकारी भूमि के साथ ही सडकों पर अतिक्रमण को अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण होने पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी जिम्मेदार होंगे तथा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी
आयुक्त ने मण्डल के सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उपजिलाधिकारी कोर्ट में राजस्व के साथ ही अन्य मामले काफी समय से लम्बित है। उन्होंने कहा प्रत्येक सप्ताह नियत तिथियों में कोर्ट में सुनवाई कर लम्बित मामलों का निपटारा शीघ्र कर लिया जाए ताकि आमजनमानस की समस्यायें का ससमय निदान हो सके।

Ad