ख़बर शेयर करें -

क्रोध आदमी के विनाश का बहुत बड़ा कारण होता है और क्रोध में आए व्यक्ति की सोचने समझने की शक्ति नष्ट हो जाती है इस घटना से यह बात सिद्ध होती है कि जहां ससुर ने क्रोध में आकर अपनी ही बेटी की मांग का सिंदूर मिटाने का प्रयास किया

घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर के संजीवनी नगर थाना के सरल कॉलोनी के पास की है जहां देर रात एक ससुर ने अपने दामाद को चाकू मारकर महज इसलिए गंभीर रूप से घायल कर दिया क्योंकि उसका दामाद सचिन उर्फ अमित सिंह घर लेट पहुंचा था घटना के बाद घायल दामाद सचिन उर्फ अमित सिंह को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां रात को ही डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली है। फिलहाल घायल की हालत अभी भी स्थित है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमला करने वाले ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।

सचिन उर्फ अमित सिंह की बहन आरती सिंह ने बताया कि उनके भाई को प्राईवेट जाब से घर आने में कभी देर हो जाती है वहीं दूसरी तरफ रेलवे से रिटायर्ड ससुर कल्याण सिंह ने तुगलकी फरमान जारी कर रखा है कि सभी सदस्य रात के 10:00 बजे से पहले घर आ जाएंगे इसके बाद जो भी आएगा उसके लिए दरवाजा नहीं खोला जाएगा रविवार की रात को सचिन के घर आते-आते करीब 11 बज से अधिक का समय हो गया और घर आने के बाद उन्होंने काफी देर तक को खटखटाया , द्वारा खटखटाने की आवाज सुनकर सचिन का ससुर कल्याण सिंह बाहर आया और गाली- गालौच करने लगा काफी देर तक दोनों के मध्य विवाद और गाली गलौज चलता रहता, इस दौरान सचिन की पत्नी विजेता भी वहां आ गई और अपने पिता को समझाने की कोशिश करने लगी और उसके द्वारा दरवाजा खोले जाने के बाद क्रोधित कल्याण सिंह अचानक ही घर के भीतर तेजी से गया और चाकू निकाल लाया और चाकू से सचिन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे सचिन को सीने में, पेट में, गले में और हाथ में काफी चोट आई है इस सारी घटना को अंजाम देने के बाद कल्याण सिंह घर के भीतर चला गया। इस बीच हंगामा होते देख आसपास के पड़ोसी भी अपने घर से बाहर निकल आए और उन्होंने घायल सचिन को देखा तो वो खून से लथपथ पड़ा था। पड़ोसी घायल हालत में सचिन की पत्नी विजेता के साथ अमित को लेकर मेडिकल कालेज पहुंचे और भर्ती करवाया।

पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम थाना प्रभारी राजेश कुमार नर्रे के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और दामाद पर हमला करने वाले आरोपी ससुर कल्याण सिंह को मय चाकू ‌के गिरफ्तार कर लिया।

Ad