स्थानीय निकाय नगर पंचायत लाल कुआं के नगर अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिवस अपने बोर्ड की उपलब्धियां गिनाते हुए खट्टी मीठी यादें साझा कीं
लालकुआं आपको बता दें कि स्थानीय निकाय नगर पंचायत लाल कुआं की निर्वाचित बोर्ड का कार्यकाल 1 दिसंबर 2023 को 5 वर्ष बाद समाप्त हो गया है जिसके चलते नगर पंचायत चेयरमैन लालचन्द्र सिंह ने नगर पंचायत सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुए अपने पाँच वर्षों के कार्यकाल में किये गये विकास कार्यो की उपलब्धियां गिनाई और नगर पंचायत बोर्ड का आभार जताया।
इस अवसर पर नगर पंचायत सभागार में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में समस्त वार्डो के सभासदों को चेयरमैन लालचन्द्र सिंह और अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह, ने माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
इस दौरान लालचन्द्र सिंह ने अपने कार्यकाल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में गरीबों के लिये ए आर एच सी के अंतर्गत 100 लाभार्थियों को आवासों का आवंटन किया गया जो कि नगर का सबसे बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट था इसके साथ ही कूड़ा निस्तारण हेतु एमआरएफ सेंटर का निर्माण समस्त वार्डों में नाली के ऊपर जाली निर्माण पुराने बारात घर के प्रथम तल में बारात घर निर्माण कार्य बारात घर के पीछे नाली का निर्माण कार्य कार्यालय में गैराज निर्माण कार्य नगर क्षेत्र में पथ प्रकाश को स्ट्रीट लाइटों द्वारा प्रकाश की समुचित व्यवस्था विभिन्न वार्डों में टाइल्स रोड नाली एवं पुलियों तथा जाल मरम्मत का कार्य कराया गया, कार्यालय में भी सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया, वही स्लॉटर हाउस के सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया गया उन्होंने बताया कि ग्रीन पार्क में मिट्टी भरान, कार्यालय परिसर में फव्वारे के सौंदर्यीकरण का कार्य, कार्यालय स्थित बगीचे में जाली का निर्माण कार्य, माया द्वार का निर्माण कार्य, मछली मीट बाजार की दुकानों के टीन निर्माण कार्य, स्लॉटर हाउस में ईटीपी एवं एफटीपी निर्माण कार्य किया, बारात घर की चारदीवारी एवं रसोई घर का निर्माण कार्य आईएचएसडीपी के सामने बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य, ओवरहेड टैंक एवं नलकूप के रखरखाव का कार्य, वार्ड नंबर 5 में गुरुद्वारे के पीछे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य, 100 आवास हेतु ट्रांसफार्मर लगाए जाने का कार्य किया गया वहीं वार्ड नंबर 3 में शौचालय का निर्माण कार्य, तहसील रोड का डामरीकरण कार्य, ग्रीन पार्क में ओपन जिम व चिल्ड्रंस पार्क की स्थापना, समस्त वार्डों में कीटनाशक छिड़काव साफ सफाई का कार्य किया गया, नगर में घूम रहे आवारा जानवरों का बधियाकरण किया गया कोविड काल में किए गए कार्य जैसे कि सैनिटाइजेशन साफ सफाई के साथ ही रेल गाड़ियों का भी सैनिटाइजेशन किया गया वही स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत साफ-सफाई की जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार का कार्य किया गया लालकुआं के साथ ही नगर सीमा से सटे क्षेत्रों में डेंगू रोकथाम हेतु कीटनाशक छिड़काव व साफ सफाई का कार्य किया गया डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु सेग्रीकेशन व निस्तारण का कार्य किया गया, पॉलिथीन नियंत्रण उन्मूलन स्वच्छ भारत के अंतर्गत शौचालय का निर्माण कार्य, डेएनयूएलएम के अंतर्गत स्वरोजगार व महिला समूह का गठन किया गया वही उन्होंने यह भी बताया की इसके अलावा कई कार्य प्रस्तावित रहे जिसमें की शमशान घाट मुक्तिधाम को विद्युत शवदाह ग्रह हेतु वन विभाग से भूमि हस्तांतरण के कार्य योजना चल रही है इसके साथ ही बहुउदेश्य शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण का प्रस्तावित कार्ययोजना भी है, अंबेडकर पार्क सौंदर्यकरण व बहुउदेश्य भवन, बहुउदेश्य ग्रीन पार्क की प्रस्तावित कार्ययोजना, वन विभाग के डिपो नंबर चार और पांच के मध्य मॉर्निंग वॉक पार्क सहित कई कार्य प्रस्तावित है ।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, सभासद धन सिंह बिष्ट, संजय अरोड़ा, हेमन्त पांडे, दीपक बत्रा, रंजू देवी, राजलक्ष्मी पण्डित, योगेश उपाध्याय सहित धर्मानंद शर्मा कामेश भंडारी सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें