श्रावस्ती
सारे रिश्ते नाते तोड़ के आ गई
ले मैं तेरे वास्ते सब छोड़ कर आ गई
पाकिस्तान सीमा हैदर और भारतीय सचिन की प्रेम कहानी ने भारत और पाकिस्तान के साथ सारी दुनिया में सुर्खियां ही नहीं बटोरी हैं बल्कि दो देश की सीमाओं के बंधन में रहने वाले प्रेमियों के लिए दीवानगी की नई इबारतें लिख दी हैं नया रास्ता दिखा दिया है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीमा पार कर प्रेम की पींग बढ़ाने वाले प्रेमियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जहां अभी कुछ दिन पहले बांग्लादेश की रहने वाली सानिया अपने प्रेमी सौरभ कांत के पास नोएडा सारे बंधन तोड़कर पहुंच गई थी वही उसके बाद ताजी घटना दिलरुबा शर्मी बांग्लादेश से श्रावस्ती अपने प्रेमी करीम के पास आ धमकी।
आपको बता दे की अभी पिछले दिनों बांग्लादेश के राउजन चटगांव की रहने वाली दिलरुबा शर्मी अपने तीन बच्चों (14 वर्षीय संजीदा 11 वर्षीय मोहम्मद साकिब और छोटा बेटा रकीब)के साथ अपने सोशल मीडिया प्रेमी करीम के पास श्रावस्ती आ पहुंची यहां पहुंच कर पता चला कि अपने आप को अविवाहित बताने वाला करीम पहले से ही एक 8 साल के बच्चे का बाप है।
दिलरुबा ने बताया कि जब वह अपने प्रेमी के घर पहुंची तो वहां पहले से ही उसकी पत्नी शकीला बानो और बेटा मोहम्मद शादाब मौजूद थे जब मैं उन्हें अपने बारे में बताया तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया और अपने मायके वालों को भी अपने घर बुला लिया।
दिलरुबा ने बताया की कोरोना के दौरान उसके पति की मौत हो गई थी जिसके बाद वह अकेलापन महसूस करने लगी और सोशल मीडिया पर अपने वीडियो बनाकर सक्रिय रहने लगी जिसके दौरान करीम से उसकी दोस्ती बढ़ती चली गई और बात जिंदगी भर साथ रहने तक पहुंच गई और 1 दिन वह अपने गांव से बेकरी में काम करने वाले करीम के प्यार में बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गई किंतु यहां आकर उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए जब करीम पहले से ही शादीशुदा होते हुए एक 8 साल के बच्चे का बाप निकला और करीम के घर वालों ने उसे झगड़ा कर बाहर निकाल दिया। उसने बताया कि मैं करीम के झूठे प्यार में फंसकर बांग्लादेश से कोलकाता तथा वहां से लखनऊ होते हुए बहराइच पहुंच गई और यहां चली आई थी अब मैं यहां नहीं रहूंगी और वापस बांग्लादेश चली जाऊंगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि एलआईयू एवं पुलिस द्वारा जांच करने के बाद दिलरुबा के टूरिस्ट वीजा के सभी कागजात वैध पाए गए इस बारे में थाना अध्यक्ष मल्हीपुर धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा है की महिला अपने बच्चों को लेकर लखनऊ ट्रैवल एजेंट के पास गई है टिकट कंफर्म होते ही वह अपने घर वापस बांग्लादेश चली जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें