ख़बर शेयर करें -

साइबर क्राइम करने वाले आम आदमी को तो छोड़िए अब सरकार पर भी अपना दमखम दिखा रहे हैं सरकारी पेज और साइटों को हैक कर अपनी ताकत का मुजाहिरा करा रहे हैं

साइबर क्राइम की ताजा और बड़ी खबर उत्तराखंड के चमोली से सामने आ रही है ‌ घटना से प्रतीत होता है कि साइबर अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि उन्होंने उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज को ही टारगेट करते हुए उसमें अपने मन मुताबिक अश्लील सामग्री को डाल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली पुलिस का आधिकारिक फेसबुक पेज हैक हुआ है और साथ ही उस पर अश्लील लिंक शेयर हुआ है। फेसबुक पर चमोली पुलिस उत्तराखंड के ऑफिसियल पेज के लोगो पर क्लिक करते ही बेहद अश्लील लिंक सामने आ रहा है। इससे साफ पता चलता है कि हैकर्स ने उत्तराखंड पुलिस को बगैर डरे सीधे-सीधे खुली चुनौती दी है। सारा मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। आम आदमी के साथ इस प्रकार की घटनाएं होना तो सामान्य बात है किंतु यह पहली बार है जब उत्तराखंड पुलिस का आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया जिसमे अश्लील लिंक शेयर कर हैकर्स ने बड़ी दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल तो पुलिस ने बड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

स्रोत–सोशल मीडिया

Ad