रुद्रपुर: आज कल लोग चोरी करने के नए से नए तरीके इजाद कर रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला उधमसिंह नगर से आया है ।
जहां बाजपुर पुलिस ने मदद करने के नाम पर एटीएम को बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह के दो लोगों को 28 अलग अलग बैंकों के कुल 215 एटीएम तथा एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस 315 बोर व एक चाकू के साथ किया गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ व अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक बाजपुर ने बन्नाखेड़ा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर दो व्यक्तियों को पकड़ा। जिनके कब्जे से 1 तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर और 1 चाकू बरामद हुआ। साथ ही दोनों के कब्जे से 28 भिन्न-भिन्न बैंकों के कुल 215 एटीएम मिले। इस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि जगह-जगह जाकर एटीएम के अंदर भोले -भाले लोगों को मदद करने के नाम से उनके एटीएम चेंज कर पैसे निकाल लेते थे। दोनों ने बताया कि वे पूर्व में जेल भी जा चुके है। दोनों के खिलाफ कोतवाली बाजपुर में धारा 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अमरीक सिंह पुत्र गज्जन सिंह निवासी ग्राम चंदनपुर थाना गदरपुर उम्र 29 वर्ष और सुखवंत सिंह पुत्र लखबीर सिंह निवासी सिंह ग्राम बरवाला थाना केलाखेड़ा उम्र 31 वर्ष को जेल भेज दिया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें