कंचनजंगा एक्सप्रेस की दुर्घटना के बाद आई रेल विभाग की एक रिपोर्ट में 2004 2014 के दशक में हुई दुर्घटनाओं की अपेक्षा 2014 2024 में दुर्घटनाओं में 60% की कमी आने का दावा किया गया ह
पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच टक्कर के बावजूद, रेलवे ने दुर्घटनाओं में कमी दर्ज होने का एक रिपोर्ट में दावा किया है और रिपोर्ट में कहा है कि केंद्र ने 2014-24 से सुरक्षा संबंधी परियोजनाओं में 1,78,000 करोड़ रुपये का पर्याप्त निवेश किया है, जो कि पिछले निवेश का 2.5 गुना है 2004 से 2014 के दशक में 70 273 करोड़ का निवेश सुरक्षा संबंधी परियोजनाओं में किया गया था जो 2014 से 2024 के दशक में बढ़कर 178000 करोड रुपए का हो गया है
“ट्रेन संचालन की सुरक्षा भारतीय रेलवे के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। 2014 से 2024 तक 10 वर्षों में, भारतीय रेलवे ने सुरक्षा में महत्वपूर्ण निवेश किया है। इसने कई संरचनात्मक और प्रणालीगत सुधार भी किए हैं सुरक्षित संचालन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा,” एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा
उन्होंने कहा कि इसके परिणाम दुर्घटनाओं में कमी के रूप में भी दिख रहे हैं।
अधिकारी ने कहा कि 2004-14 की अवधि (171 प्रति वर्ष) की तुलना में 2014-24 में दुर्घटनाओं की औसत संख्या में 60 प्रतिशत (68 प्रति वर्ष) की कमी आई है उन्होंने आधिकारिक आंकड़े का हवाला देते हुए बताया है कि परिणामी ट्रेन दुर्घटनाओं की संख्या में भारी गिरावट आई है, जो 2000-01 में जो दुर्घटनाओं का ग्राफ 473 था वह 2022-23 में 40 हो गया है।
Sources rail Sutra
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें