ख़बर शेयर करें -

बिंदुखत्ता राजस्व ग्राम बनाए जाने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर दशकों से प्रयासरत ग्रामीणों ने आज विशाल प्रदर्शन किया

लालकुआं/ नैनीतालबिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव बनाये जाने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बिन्दुखत्ता संघर्ष समिति ने विशाल प्रदर्शन करते हुए बिन्दुखत्ता शहीद स्मारक से लालकुआँ तहसील तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया।


प्रदर्शन में बिन्दुखत्ता संघर्ष समिति ने अपने 10 सूत्रीय मांग पत्र जिसमे बिन्दुखत्ता को राजस्व गांव बनाने, गौला नदी में तटबंध निर्माण, आवारा पशुओं पर रोक लगाने, बिंदुखत्ता में विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर लगाने, शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम से स्वीकृत मिनी स्टेडियम का शीघ्र निर्माण कराने, घोड़ानाले को भूमिगत करने एवं घोड़ानाला बिंदुखत्ता में ओवरहेड टैंक व नलकूप लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के अलावा बिंदुखत्ता से गुजरने वाले सभी हाथी कॉरिडोरों को निरस्त करने की मांग को लेकर एसडीएम परितोष वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, बिंदुखत्ता संघर्ष समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह मेहता ,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेंद्र खनवाल, भाकपा माले नेता इंद्रेश मैखुरी , विधायक धारचूला हरीश धामी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री अनीस अहमद ,हरेंद्र सिंह बोरा, गणेश उपाध्याय , पुष्कर सिंह दानू, देवकीनंदन दुर्गापाल, रिटायर्ड कैप्टन इंद्र सिंह पनेरी ,हरीश बिसौती, प्रभात पाल, डॉ कैलाश पांडे, बीना जोशी , माया देवी ,बिंदु गुप्ता ,राजेंद्र चौहान, बी एस भगत , मोहन सिंह अधिकारी, खिलाफ सिंह दानू , गुरदयाल सिंह मेहरा तथा गिरधर सिंह बम सहित बड़ी संख्या में दिग्गज नेताओं ने शिरकत की।

Ad