ख़बर शेयर करें -

गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे

यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे किशनगढ़-मंडावरिया स्टेशनों के मध्य सीमित ऊँचाई के सब-वे निर्माण हेतु ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं परिवर्तित मार्ग पर ठहराव निम्नवत् किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन-
– काठगोदाम से 08 एवं 15 जून, 2024 को चलने वाली 15014/25014 काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा-अजमेर- मारवाड़-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रिंगस-फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के रास्ते चलायी जायेगी।
– जैसलमेर से 09 एवं 16 जून, 2024 को चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा- जयपुर-अलवर-रेवाड़ी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-रिंगस-रेवाड़ी के रास्ते चलायी जायेगी।
परिवर्तित मार्ग पर गाड़ियों का अतिरिक्त ठहराव-
– काठगोदाम से 08 एवं 15 जून, 2024 को चलने वाली 15014/25014 काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग के नारनौल, नीम का थाना, रिंगस, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना तथा मेड़ता रोड स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।
– जैसलमेर से 09 एवं 16 जून, 2024 तक चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग के मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रिंगस,नीम का थाना तथा नारनौल स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा।

यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी है।

 

Ad