सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए रंगबाजी करना युवक को तब भारी पड़ गया जब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए रंगबाज को तमंचा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सोशल मीडिया में अवैध असलहे का प्रदर्शन करना एवं अवैध असलहा रखने वालों के खिलाफ सभी थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।
कप्तान के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पंकज जोशी थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध अस्लाह का प्रदर्शन कर पोस्ट किए जाने के आरोपी को पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए इसके कब्जे से अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा एक खोखा कारतूस 12 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया युवक ने अपना नाम सूरज जोशी पुत्र गिरीश चंद्र जोशी उम्र 29 वर्ष निवासी बच्ची नगर थाना मुखानी बताया पुलिस द्वारा उक्त के विरुद्ध थाना मुखानी में आर्म्स अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हरजीत सिंह, हेड कांस्टेबल प्रेम तोमक्याल तथा कांस्टेबल कुंदन शाही शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें