यूं तो पुलिस की कार्यशैली पर हमेशा से उंगलियां उठती रही है किंतु उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली में निरंतर होते सुधार से कई फरियादी लोगों के चेहरे पर वापस मुस्कान लौटी है उत्तराखंड में*उत्तराखंड पुलिस आपकी मित्र * है का नारा सार्थक सिद्ध होता दिखाई दे रहा है
यह बात यूं ही नहीं कहीं जा रही चाहे आम लोगों के खोए हुए मोबाइल ढूंढने की बात हो या खोया सामान लौटाने का मामला हो उत्तराखंड पुलिस हर मामले में सजग और सफल दिखाई दे रही है ।
ऐसी ही एक घटना में सिया राम निवासी हल्दुचौड़, लालकुआं द्वारा कोतवाली लालकुआं आकर सूचना दी कि उनकी नाबालिक बेटी उम्र-11 वर्ष घर से नाराज़ होकर बिना बताये कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा काफी ढूंढने पर भी वह नहीं मिली।
प्राप्त सूचना पर डी0आर0 वर्मा, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं द्वारा तत्काल मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस टीम को गुमशुदा की तलाश करने हेतु रेलवे स्टेशन, टेम्पो स्टेशन, मेन मार्केट लालकुआं व सार्वजनिक स्थानों पर रवाना किया गया एवम् मार्ग में पड़ने वाले तमाम सीसीटीवी खंगाले गए। सीसीटीवी का अवलोकन करने पर गुमशुदा का रेलवे स्टेशन की ओर जाना ज्ञात हुआ। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा को रेलवे स्टेशन लालकुआं से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा बच्ची को खोजने वाली टीम में महिला उप निरीक्षक मेहनाज अंसारी ,कांस्टेबल चंद्रशेखर तथा महिला कांस्टेबल भारती पंत शामिल थे परिजनों द्वारा लालकुआं पुलिस टीम की प्रशंसा एवं आभार प्रकट किया ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें