उत्तरायणी के अवसर पर लाल कुआं में चल रहे उत्तरायणी मेला कार्यक्रम में लाल कुआं पुलिस ने युवाओं को नशे के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि नशा तस्करी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
आपको बता दें कि एस०एस०पी० नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा नैनीताल पुलिस के नशा उन्मूलन अभियान को सार्थक करने हेतु जनपद नैनीताल के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र के स्कूल, कालेज, कोचिंग सेंटर आदि स्थानों में युवाओं को नशे के प्रति नुक्कड़ नाटक, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिता आदि के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देश के अनुपालन में हरवंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं के पर्यवेक्षण में डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के नेतृत्व में आज दिनांक 15-01-2024 को पुलिस टीम द्वारा लालकुआं क्षेत्र में आयोजित उत्तरायणी मेला कार्यक्रम में युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। मादक पदार्थों से दूर रहते हुए नशे की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा डायल 112 के माध्यम से सूचित करने की अपील की गई। सभी युवाओं को अपने कैरियर पर केंद्रित होकर लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
युवाओं को जागरूक करने वाली टीम में हरेंद्र सिंह नेगी वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली लालकुआं , गौरव जोशी चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता तथा योगेश सक्सेना टी.एस.आई. लालकुआं शामिल थे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें