कप्तान की सख्ती का हुआ असर चोरी की बाईकों सहित पेशेवर बाइक चोर गिरफ्तार
अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने व वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस को दुपहिया वाहन चोरी गिरोह के सदस्य को दबोचने में बड़ी कामयाबी मिली है।
आपको बता दें कि नगर कोतवाली हरिद्वार में चोरी हुए वाहनों की बरामदगी हेतु बनाई गई पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों की मदद से दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्त विकास पुत्र विजय निवासी झबरपुर थाना पुरकाजी जिला मु0नगर उत्तर प्रदेश को हिल बाई पास रोड से चोरी की बाईकों के साथ गिरफ्तार कर लिया है साथ ही घटना में लिप्त अन्य किशोर को भी हिरासत में लिया गया है।
अभियुक्त विकास के पास से जो स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है वह कोतवाली नगर क्षेत्र से ही चोरी की गई थी साथ ही अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की अन्य दो बाइकें भी बरामद की गई हैं जो कोतवाली रानीपुर क्षेत्र तथा उत्तर प्रदेश के बिजनौर से चुराई गई थीं। अभियुक्त विकास का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।
बाइक चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में व0 उ0 नि0 सतेन्द्र बुटोला ,हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र दत्त, कांस. सतेन्द्र भण्डारी, कांस.जसवीर सिह
तथा कांस. शिवशंकर शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें