पठानकोट
आज उस समय पठानकोट रेलवे स्टेशन पर लोग हतप्रभ रह गए जब उन्होंने पठानकोट रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड पर पठानकोट से सांसद सनी देओल के गुमशुदा होने के पोस्टर देखें हालांकि बाद में पता चला की युवाओं ने उनके अपने संसदीय क्षेत्र में ना पहुंचने पर नाराज होकर यह पोस्टर लगाए थे।
आपको बता दें कि युवाओं ने आरोप लगाया है की लोकसभा गुरदासपुर और पठानकोट में संसद की ओर से जो विकास कार्य किए जाने की बात कही जा रही है वह कार्य नहीं हो रहे हैं इसी से क्रोधित युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर पोस्टर चिपका कर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।
आम आदमी पार्टी के संयुक्त सचिव के नेतृत्व में युवाओं ने आरोप लगाया है कि सनी देओल सांसद बनने के बाद पठानकोट और गुरदासपुर में दिखाई ही नहीं दिए हैं ना ही उन्होंने क्षेत्र की जनता का कभी हाल पूछा उनके दावे और वादे तो पूरा करना दूर की बात है संसदीय क्षेत्र के लोग अपने सांसद को देखने तक को तरस कर रह गए हैं।
आपको बताते चलें कि गुरदासपुर संसदीय सीट से सांसद सनी देओल लंबे समय से अपने क्षेत्र में नहीं आए हैं इससे पूर्व में भी लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर सांसद की गुमशुदगी के परिचय लगाए गए थे।
स्रोत:–सोशल मीडिया
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें