ख़बर शेयर करें -

प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नित्य नए कदम उठाए जा रहे हैं चाहे वह धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों के विकास की बात हो या चार धाम यात्रा , नए-नए आकर्षण पर्यटकों के लिए विकसित किये जा रहे हैं इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के पांच जलाशयों में सी प्लेन उतारने की तैयारी की जा रही है

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के पांच जलाशयों ऋषिकेश बैराज,हरिपुरा जलाशय,नानकमत्ता बांध जलाशय, टिहरी बांध जलाशय और तुमड़िया बैराज जलाशय को सी प्लेन संचालन शुरू करने के लिए उपयुक्त बताया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में उनके द्वारा केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन के विकास के लिए प्रशासन द्वारा राज्य के लगभग सभी जलाशयों में सी प्लेन के संचालन के लिए कवायद की जा रही है

उन्होंने बताया कि राज्य प्रशासन केंद्र से मंजूरी मिलते ही आगे कार्य शुरू करेगा आशा है शीघ्र ही केंद्र सरकार से राज्य को मंजूरी मिल जाएगी उन्होंने यह भी कहा की चयनित सभी जलाशय सी प्लेन संचालन के लिए आवश्यक मानदंडों को पूरा करते हैं केंद्र सरकार द्वारा सागर माला कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सी प्लेन का संचालन किए जाने से पर्यटन हब के रूप में प्रसिद्ध उत्तराखंड के पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा ।

फोटो–साभार गूगल

Ad