ख़बर शेयर करें -

रंगापानी(प.बंगाल): सोमवार 17 जून 2024 को पश्चिम बंगाल के रंगापानी में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कईओं की जानें गईं और दर्जनों लोग घायल हो गए,इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया है साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृहमंत्री ने भी दुख जताया है रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर सांत्वना दी है।

पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर यह संदेश दिया। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति संवेदनाएं।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की. उधर, जान गंवाने वालों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, ‘पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी. मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं उन्हें 2.5 लाख और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें ₹50,000 की राशि दी जाएगी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के डिब्बे एक ऊपर एक चढ़ गए. टक्कर के बाद ट्रेन के परखच्चे उड़ गए। उनमें से तीन बोगियां बुरी तरह से डैमज हो गईं। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों बार बार रेल हादसे होते हैं। क्या भारतीय रेल को दुर्घटना रहित बनाने की दिशा में अभी और अधिक प्रयास करने की जरूरत नहीं है क्या लोगों की जान बचाने के लिए सरकार और भारतीय रेल को और अधिक जिम्मेदार नहीं होना चाहिए इन सभी सवालों के जवाबों का जनता इंतजार कर रही है।

Ad