अयोध्या
उत्तर प्रदेश के राम की नगरी अयोध्या में स्थित नरसिंह मंदिर के पुजारी रामशंकर दास ने सोमवार को फेसबुक पर लाइव रहते हुए आत्महत्या कर ली. उन्होंने फेसबुक पर लाइव रहते हुए अपनी आत्महत्या का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर चलाया है ।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्रित्व शासन काल में जीरो टॉलरेंस की सरकार है किंतु एक पुजारी द्वारा पुलिस पर आरोप लगाते हुए लाइव आत्महत्या किया जाना भी अपने आप में एक सवाल खड़ा करता है क्योंकि आत्महत्या से पहले पुजारी ने चौकी इंचार्ज रायगंज के ऊपर दो लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है.।
इस सारे मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘अयोध्या में नरसिंह मंदिर के पुजारी द्वारा चौकी इंचार्ज पर वसूली के दबाव की वजह से फेसबुक लाइव पर आकर आत्महत्या करने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार आया है. भाजपा के झूठे अमृतकाल में जब अयोध्या जैसी पवित्र नगरी शासन-प्रशासन के भ्रष्टाचार से त्रस्त है तो बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा.’।
राजनीतिक व्यक्तव्य जो भी हो किंतु एक पुजारी का पुलिस पर आरोप लगाते हुए लाइव सुसाइड किया जाना सरकार एवं पुलिस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें