जनप्रतिनिधियों को आम जनमानस से घुलने मिलने में भी अलग मजा आता है जहां एक और जनता से कनेक्ट होने का मौका मिलता है वहीं दूसरी ओर चुनाव के दौरान ऐसा करने से उनकी और भी अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं।
रायबरेली
20 मेई को होने वाले पांचवें चरण के लोकसभा मतदान के लिए राजनीतिक पार्टियां जोर-जोर से अपना अपना प्रचार करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही हैं। एक-एक दिन कम होते जा रहे प्रचार के दिन को अपनी ओर मोड़ने के लिए सभी दल जी जान एक किए हुए हैं।
रायबरेली की लोकसभा 36 भी इससे अलग नहीं है सभी दलों के प्रत्याशी सफलता पाने के लिए पाने अपना अपना दम झोंक रहे हैं। कई दिनों से प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी यानि कि अपने भाई को जिताने के लिए लगातार जी तोड़ मेहनत कर एक-एक दिन में कई कई नुक्कड़ सभाएं व रैलियां कर लोगों के बीच पहुंच रही हैं ।
आज भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की संयुक्त जनसभा हुई उसके बाद प्रचार प्रसार के दौरान आज राहुल गांधी सड़क किनारे की एक ऐसी दुकान पर पहुंच गए जहां दुकान वाला भी राहुल गांधी को अपनी दुकान में देखकर आश्चर्यचकित रह गया कुछ देर तो वह सोचता रहा,कि वह सपना देख रहा है।यह हकीकत लेकिन जब उसने देखा कि दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी ने पहले उसका हाल-चाल जाना और कहा की जरा दाढ़ी सेट कर दो यह देखकर सैलून मालिक मिथुन हक्का-बक्का रह गया और उसने झट से अपने उपकरण साफ कर राहुल गांधी की दाढ़ी सेट की ।
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने प्रचार के बाद जब नाई की दुकान पहुंचकर दाढ़ी बनवाई। तो वहां उनके समर्थकों की भीड़ लग गई। मिथुन की हेयर कटिंग की दुकान पर पहुंचे राहुल राहुल गांधी का काफिला लालगंज से जाते समय अचानक बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित मिथुन की बाल कटिंग की दुकान पर रुक गया जहां राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी ठीक कराई। इस दौरान उन्हें एसपीजी के जवान घेरे रहे।इसी बीच वहां कुछ उनके समर्थक उत्साही युवा पहुंच गए और उन्होंने राहुल को भावी प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया तो राहुल गांधी ने वहां गौरव यादव नामक युवक को अपनी जेब से टॉफी भी निकाल कर दी। दाढ़ी सेट होने के बाद राहुल गांधी ने नाई को दाढ़ी सेट करने के 500 रुपये दिए और इसके बाद राहुल गांधी अपने आगे के सफर के लिए वहां से रवाना हो गए।
Sources I M
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें