ख़बर शेयर करें -

गोरखपुर : जहां एक ओर पूरा देश डिजिटल हो रहा है वहां दुनिया के सबसे बड़े रेलवे में से एक इंडियन रेलवे कैसे पीछे रह सकता है रेलवे भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह सक्रिय हो रहा है जिससे समय और संसाधन दोनों की बचत हो सके।

इसके अन्तर्गत ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेन्ट सिस्टम एच.आर.एम.एस.द्ध को अपग्रेड कर कर्मचारियों को पास लेने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। ई-पास के जरिये अब रेलकर्मी आई.आर.सी.टी.सी. पोर्टल के माध्यम से ई-टिकट स्वयं बना सकते है, इससे दक्षता बढ़ी है।

रेल कर्मचारी पास के लिए एच.आर.एम.एस. पोर्टल को लाॅगिन इन कर सुविधा पास प्राप्त कर रहे है। पूर्व में कर्मचारियों को पास लेने हेतु पास लिपिक से अनुमोदन लेना पड़ता था परन्तु अब कर्मचारी स्वयं ही पास जारी करने हेतु सक्षम है। कर्मचारी अपना पास स्वयं जारी कर आइ.आर.सी.टी.सी. के पोर्टल को लाॅगिन कर ई-टिकट भी बना सकते है। इसके लिए आई.आर.सी.टी.सी. ने रेलवे पास कन्शेसन ऑप्शन को साॅफ्टवेयर में जोड़ दिया है। जिससे कर्मचारियों को ऑनलाइन टिकट बनाने में सुविधा हो रही है तथा रेलवे आरक्षण केन्द्र पर लाइन लगने एवं अनावश्यक भाग-दौड़ से छुटकारा मिल गया है।

इस सुविधा के उपयोग से रेलकर्मियों के समय की बचत होगी, जिसका सदुपयोग रेल कार्यों में हो सकेगा।

रेलवे की ये पहल आने वाले समय में रेल कर्मचारियों के लिए काफी लाभप्रद साबित होगी।

Ad