ख़बर शेयर करें -

और अधिक पैसा कमाने के लालच में आम आदमी कभी-कभी ऐसे निर्णय ले लेता है कि अपने पास की पूंजी भी गंवा बैठता है और फिर उसके पास अपना सर पीटने के अलावा और कोई चारा नहीं बचता ऐसे ही एक घटना इस मामले में हुई है

घटना उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर के किच्छा की है जहां थाना पुल भट्टा के अंतर्गत ग्राम भंगा के रहने वाले रामकिशोर से रियल एस्टेट के कारोबार में अधिक मुनाफे का लालच देकर 4.18 लाख की ठगी की गई है। जिसमें पुल भट्टा पुलिस द्वारा अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है

आपको बता दें कि रामकिशोर ने अदालत को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वर्ष 2013  में उसकी मुलाकात  बलराम यादव निवासी ग्राम गोठा सितारगंज, रियल रिलायवल एग्रोलैंड कंपनी लिमिटेड के फील्ड एसोसिएट बलजीत सिंह निवासी जमनी फार्म पोस्ट कुंवरपुर सिसैया तहसील सितारगंज और ब्रांच मैनेजर विजय शर्मा से अक्टूबर माह में हुई थी इन्होंने रामकिशोर को बताया कि उनकी रियल इस्टेट कंपनी है और कंपनी काफी बड़ी है जिस के कई जगह ऑफिस हैं। आरोपियों ने रामकिशोर को बताया कि कंपनी के डायरेक्टर दिलशाद खान, यासमीन, शमशाद अहमद व इरशाद अहमद निवासीगण शहबाजपुर कला (संभल) के रहने वाले हैं। आरोपियों ने उसे कंपनी में इनवेस्टमेंट करने पर छह साल बाद रकम बढ़ाकर देने की बात भी कही। अधिक लाभ कमाने के लालच में उसने आरोपियों से चार पॉलिसीज खरीद लीं किंतु समयावधि पूरी होने के बाद भी उसकी रकम  लौटाई नहीं जा रही है। रामकिशोर ने अदालत में आरोप लगाया है कि आरोपियों द्वारा उससे कुल 4.18 लाख की धोखाधड़ी की गई है फिलहाल पुलिस द्वारा अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad