ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: जैसे जैसे दुनिया आगे बढ़ रही है वैसे ही लोग ठगी के नए नए तरीके इजाद कर लोगों को चूना लगा रहे हैं।

रियल लाइफ बंटी और बबली बन कर आए एक दंपति ने अपने शैतानी दिमाग का कमाल दिखाते हुए दुकान में ही शादी की सालगिरह मनाकर एक डायमंड रिंग और गोल्ड क्वाइन खरीदने के नाम पर ज्वैलरी शो रूम स्वामी को लाखों रूपए का चूना लगा दिया। जालसाजों ने भुगतान ऑनलाइन किया था जिसका सक्सेसफुल भुगतान का मैसेज तो आ गया लेकिन खाते में पैसे नहीं आए। ठगे जाने का एहसास होने पर ज्वैलरी शोरूम के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक संजीव जैन, अंकुश जैन और तुषार जैन का नैनीताल रोड पर प्रतिष्ठित ज्वैलरी शोरूम है। बुधवार को उनकी दुकान पर एक दंपत्ति पहुंचा।

दंपत्ति ने बताया कि आज उनकी शादी की सालगिरह है और इस मौके पर उन्हें डायमंड रिंग और गोल्ड क्वाइन खरीदना है जिस पर  उन्होंने 2 लाख 35 हज़ार रूपए की फ़र्ज़ी ऑनलाइन पेमेंट भी की। वहीं ज्वैलरी शॉप के स्वामी ने सज्जनता का परिचय देते हुए और उन दोनों की खुशी में शामिल होते हुए केक काटकर उनकी शादी की सालगिरह भी सेलिब्रेट की।

दंपति ने भुगतान ऑनलाइन किया लेकिन ज्वेलर्स संजीव जैन के खाते में पैसे नहीं आए जबकि मोबाइल पर पैसे आने का सक्सेसफुल मैसेज आ गया। काफी देर तक जब अकाउंट में पैसा नहीं आया, तो दंपति ने कहा कि आप चिंता ना करें नेटवर्क की वजह से मैसेज नहीं आया होगा। जब काफी देर तक खाते में पैसा नहीं आया तो दंपत्ति से संपर्क करने पर केवल व्हाट्सएप कॉल पर ही संपर्क हो पाया। जिस पर उसने पैसे मिलने की बात कही। जब उससे दोबारा संपर्क किया तो वह धमकी देने लगा। जिसके बाद ज्वैलर्स को ठगी होने का एहसास हुआ। पीड़ित ने मामले की शिकायत भोटियापड़ाव पुलिस चौकी में की है। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का भरोसा दिलाया है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Ad