ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड:  कुमाऊं मंडल में अगले दो दिन भारी बीतने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में अगले दो दीन भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों ने कुमाऊं  जिलों लोगों को दिन के साथ रात को भी सर्तक रहने की हिदायत दी है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में नैनिताल, चंपावत, उधमसिंह नगर जिले के कुछ स्थानों पे भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ स्थानों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान के अनुसार नैनीताल तथा आस पास के जिलों में अतिवृष्टि, ओलावृष्टि और आंधी से संभावित क्षति और रास्ते बाधित होने जैसी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं।

Ad