ख़बर शेयर करें -

भारतवर्ष में हर अच्छे या बुरे काम के लिए पूजा अर्चना आवश्यक है चाहे किसी काम की शुरुआत हो या किसी कार्य के संपन्न होने का अवसर हो पूजा अर्चना हमारी भारतीय संस्कृति का एक अमूल्य अंग है।

मानसून के आते ही सभी विभाग अलर्ट मोड पर आ गए हैं अपने-अपने विभागों की जिम्मेदारी तय करने के लिए सभी ने प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं ऐसा ही प्रयास चंपावत जिले के बनबसा में शनिवार को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की बनबसा स्थित शारदा हेड वर्क्स प्रशासन द्वारा बैराज पर किया गया जहां क्षेत्र की सुख शांति लोगों के खुशहाली और जनकल्याण के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा पूजा अर्चना की गई और 1 जून से 15 अक्टूबर तक शारदा नदी पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया

इस अवसर पर विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार ने बताया है कि विभाग ने मानसूनकाल की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं तथा पूजा-अर्चना संपन्न होने के बाद आपातकालीन सायरन का भी परीक्षण किया गया । कि उन्होंने बताया कि मानसून सत्र के   दौरान आम जनमानस को नदी में और उसके किनारे जाने पर मनाही रहेगी साथ ही रेता बजरी छाने के लिए छान लगाने वालों को भी नदी या नदी तट पर जाने की पूर्ण बना ही रहेगी ।

उन्होंने बताया कि इस रेड अलर्ट काल के  दौरान  उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का बनबसा शारदा हेडवर्क्स प्रशासन का अमला प्रतिदिन हर 3 घंटे में  नदी के जलस्तर का डाटा एकत्र कर के यूपी और उत्तराखंड प्रशासन को  जानकारी से अवगत कराएगा यदि इस दौरान नदी का जलस्तर एक लाख क्यूसेक तक हो जाता है तो तुरंत बैराज पर से वाहनों का संचालन रोक दिया जाएगा।

शारदा बैराज पर आयोजित इस पूजा में एसडीओ प्रशांत कुमार वर्मा, जेई रोहित चौधरी, अतुल वार्ष्येय, सौरभ सिंह, गौरव जायसवाल सहित कई लोग शामिल थे।

 

Sources media

 

Ad