ख़बर शेयर करें -

 

लालकुआं/ गोरखपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 05045/05046 लालकुंआ-राजकोट-लालकुंआ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी लालकुंआ से 07 जुलाई से 29 सितम्बर,2024 तक प्रत्येक रविवार को एवं राजकोट से 08 जुलाई से 30 सितम्बर,2024 तक प्रत्येक सोमवार को 13 फेरों के लिये निम्नवत चलाई जायेंगी।
05045 लालकुंआ-राजकोट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07 जुलाई से 29 सितम्बर,2024 तक प्रत्येक रविवार को लालकुंआ से 13.10 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 13.38 बजे, बहेड़ी से 13.56 बजे, भोजीपुरा से 14.21 बजे, इज्जतनगर से 14.42 बजे, बरेली सिटी से 14.57 बजे, बरेली जं0 से 15.09 बजे, बदायूँ से 15.48 बजे, सोरों शूकर क्षेत्र से 16.40 बजे, कासगंज से 17.15 बजे, हाथरस सिटी से 18.10 बजे, मथुरा कैण्ट से 19.05 बजे, मथुरा जं0 से 19.25 बजे, भरतपुर से 21.06 बजे, दौसा से 23.40 बजे, दूसरे दिन जयपुर से 00.45 बजे, फुलेरा से 01.52 बजे, नावा सिटी से 02.27 बजे, कुचामन सिटी से 02.43 बजे, मकराना से 03.00 बजे, देगाना से 03.32 बजे, मेड़ता रोड से 04.10 बजे, गोटन से 04.30 बजे, जोधपुर से 06.25 बजे, लूनी से 07.00 बजे, समधारी से 07.55 बजे, मोकलसर से 08.21 बजे, जालोर से 08.48 बजे, मोदरान से 09.28 बजे, मारवाड़ भीनमाल से 09.52 बजे, रानीवाड़ा से 10.20 बजे, धनेरा से 10.58 बजे, भिल्डी से 11.35 बजे, पाटन से 12.50 बजे, महेसाना से 13.42 बजे, सुरेन्द्रनगर से 16.04 बजे तथा वंाकानेर से 17.32 बजे छूटकर राजकोट 18.10 बजे पहुंचेगी।
05046 राजकोट-लालकुंआ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी लालकुंआ से 08 जुलाई से 30 सितम्बर,2024 तक प्रत्येक सोमवार को राजकोट से 22.30 बजे प्रस्थान कर वंाकानेर से 23.10 बजे, दूसरे दिन सुरेन्द्रनगर से 00.20 बजे, महेसाना से 02.32 बजे, पाटन से 03.12 बजे, भिल्डी से 04.35 बजे, धनेरा से 05.29 बजे, रानीवाड़ा से 06.00 बजे, मारवाड भीनमाल से 06.28 बजे, मोदरान से 06.53 बजे, जालोर से 07.23 बजे, मोकलसर से 08.08 बजे, समधारी से 08.50 बजे, लूनी से 09.32 बजे, जोधपुर से 10.30 बजे, गोटन से 11.32 बजे, मेड़ता रोड से 12.00 बजे, बेगाना से 12.33 बजे, मकराना से 13.04 बजे, कुचामन सिटी से 13.20 बजे, नावा सिटी से 13.38 बजे, फुलेरा से 15.02 बजे, जयपुर से 15.55 बजे, दौसा से 16.46 बजे, भरतपुर से 19.07 बजे, मथुरा जं0 से 21.40 बजे, मथुरा कैण्ट से 21.55 बजे, हाथरस सिटी से 22.27 बजे, कासगंज से 23.45 बजे, तीसरे दिन सोरांे शूकर क्षेत्र से 00.10 बजे, बदायूँ से 00.50 बजे, बरेली जं0 से 01.49 बजे, बरेली सिटी से 02.05 बजे, इज्जतनगर से 02.25 बजे, भोजीपुरा से 02.40 बजे, बहेडी से 03.07 बजे तथा किच्छा से 03.27 बजे छूटकर लालकुंआ 04.05 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित न श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

 

 

Ad