ख़बर शेयर करें -

 

क्षेत्रीय जनमानस तथा सरकार के लिए आर्थिक आधार गोला नदी निकासी गेट पर उपकरणों की चोरी होने से 2 घंटे से अधिक निकासी कार्य बाधित रहा जिसके कारण गेट से लेकर लाल कुआं तक खनन वाहनों की लाइन लगी रही जिससे आम जनमानस के साथ ही गर्मी के सीजन में गोला नदी में गाड़ियों में खनिज भरने वाले मजदूर भी काफी परेशान रहे।

लालकुआं खनन निकासी गेट पर अज्ञात चोरों ने कांटे पर लगे कम्प्यूटर के उपकरणों पर हाथ साफ करते हुए तीन कीबोर्ड और दो इंडिकेटर चोरी कर लिये जिससे आज सुबह से ही खनन निकासी गेट दो घण्टे से अधिक बाधित रहा जिससे सैकड़ो वाहनों की लंबी कतारें लगी रही और राज्य सरकार को लाखों की क्षति हुई

आपको बताते चलें कि लालकुआँ खनन निकासी गेटों पर अनेकों बार सरकारी दिशा निर्देशों के बाद भी विभागीय लापरवाही के कारण सीसीटीवी कैमरे नही लगाये गये हैं इसकी क्या वजह है यह तो विभागीय अधिकारी ही जाने लेकिन कहीं ना कहीं सीसीटीवी कैमरे ना होने से खनन चोरी की प्रबल संभावनाएं बनी रहती है और किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर इसकी सूचना अधिकारियों तक नहीं पहुंचती है और नाही निकासी गेटों पर किसी भी चौकीदार की नियुक्ति है जिससे किसी भी प्रकार की बंदिश ना होने से चोरों के हौसले बुलंद हो गये है इस प्रकार की घटनाएं होने से  चोरों के हौसले बुलंद हैं से आने वाले समय में भी ऐसी किसी भी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता लंबे समय तक कार्य बाधित होने के बाद भी वन विकास निगम तथा वन विभाग के किसी भी उच्च अधिकारी का न पहुंचना अपने आप में एक सवाल है हालांकि दोनों विभागों के इंचार्ज  नीरज रावत तथा वन विकास निगम से कैलाश चंद जोशी मौके पर मौजूद थे और 2 घंटे बाधित रहने के बाद निकासी कार्य सुचारू हो गया किंतु कांटों के लिए उत्तरदाई संस्था ओम गुरु ट्रेडर्स द्वारा देरी किए जाने से कार्य बाधित रहा जिसकी वजह से वाहन चालक, लेबर तथा खनन व्यवसाय से जुड़े अनेकों लोग भीषण गर्मी में परेशान रहे।

 

 

 

Ad