ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश: 125 किलोमीटर लंबी और 16216 करोड़ रुपए की लागत से बन रही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना जल्दी ही पूरी होने की उम्मीद है।

इस रेल परियोजना की एक और निकास सुरंग की खुदाई का काम सोमवार को पूरा हो गया और सुरंग आर पार हो गई है ।

रेल विकास निगम के वरिष्ठ महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि 16,216 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन 125 किमी लंबी यह रेल परियोजना धीरे-धीरे पूर्णता की ओर बढ़ रही है। सोमवार को एक और बड़ी निकास सुरंग आर-पार हो गई। रुद्रप्रयाग जिले में खांकरा से डूंगरीपंथ के बीच बन रही यह निकास सुरंग 5.1 किमी लंबी है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग क बीच नौ पैकेज में कार्य चल रहा है। निकास सुरंग के साथ बन रही मुख्य सुरंग भी जल्द आर-पार होगी। सुरंग निर्माण का कार्य कर रही कंपनी मैक्स इंफ्रा (आइ) प्रा.लि. के एचआर राजेंद्र भंडारी ने बताया कि आरवीएनएल, जिला प्रशासन व स्थानीय जनता के सहयोग से परियोजना पर कार्य तेजी से चल रहा है।

साथ ही कहा कि इसी तरह सभी के प्रयास से जारी परियोजना का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

 

 

Sources media

Ad