गोरखपुर: रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़, आरक्षित टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु आर पी एफ और पूर्वोत्तर रेलवे निरंतर प्रयासरत है।
इसी क्रम में 13 मई, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, बुढ़वल द्वारा गाड़ी संख्या-05220 में यात्रा कर रही महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने की सूचना पर महिला यात्री को उपचार हेतु एंबुलेंस के माध्यम से जिला महिला चिकित्सालय, बाराबंकी भेजा गया।
13 मई, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर को गाड़ी संख्या-15707 में 16 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त लड़की को चाइल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द किया गया।
13 मई, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल एवं अपराध आसूचना शाखा, छपरा द्वारा संयुक्त रूप से निगरानी के दौरान गाड़ी संख्या-13106 में यात्रियों से चोरी किये हुए दो मोबाइल के साथ दो व्यक्तियों को धारदार चाकू एवं ब्लेड के साथ गिरफ्तार किया गया। 13 मई, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, टनकपुर द्वारा प्लेटफार्म संख्या-02 से यात्री का छूटा एक मोबाइल बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल को उसे सुपुर्द किया गया। 12 मई, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, ऐशबाग द्वारा गाड़ी संख्या-02563 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया।
सहायता प्राप्त सभी लोगों में पूर्वोत्तर रेलवे और रेलवे सुरक्षा बल का धन्यवाद किया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें