पूर्वोत्तर रेलवे की संरक्षा ऑडिट टीम ने लाल कुआं काशीपुर रामनगर रेल प्रखंड पर अंतर मंडलीय संरक्षा ऑडिट किया
लाल कुआं/ इज्जतनगर
रेल संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वाराणसी मंडल (पूर्वोत्तर रेलवे) से आई संरक्षा आडिट टीम द्वारा इज्जतनगर मंडल के लालकुआं-काशीपुर-रामनगर रेल खण्ड पर अन्तर मंडलीय संरक्षा ऑडिट किया गया। संरक्षा आडिट टीम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री आर. के. सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक श्री ए.पी. सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-।। श्री यशवीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) श्री ए.के. श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (टीएस) श्री अभिषेक राय, मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) श्री अंकित श्रीवास्तव, मण्डल इंजीनियर (सामान्य) श्री पी.पी. कुंजुर शामिल रहे। इज्जतनगर मंडल की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू, शाखा अधिकारी सहित रेल संरक्षा से सम्बद्ध पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
संरक्षा आडिट टीम ने इंटरलाक व नॉन इंटरलाक समपारों, छोटे-बड़े पुल, गैंग, एल.डब्ल्यू.आर., एस.ई.जे., प्वांइट एवं क्रासिंग सहित बाजपुर एवं काशीपुर स्टेशनों का संरक्षा के निमित्त गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संरक्षा आडिट टीम ने संरक्षा मानकों को सुदृढ़ करने की दिशा में इज्जतनगर मंडल द्वारा किए जा रहे प्रयासो पर संतोष व्यक्त की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें