ख़बर शेयर करें -

गोरखपुर

पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक एवं पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ की संरक्षक सुश्री सौम्या माथुर 03 अप्रैल, 2024 बुधवार को सांय 05.00 बजे सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम गोरखपुर में स्थित तरणताल के नये सीजन की विधिवत शुरुआत करेंगी। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री डी. के. सिंह, अध्यक्ष/नरसा श्री एस. सी. श्रीवास्तव, प्रमुख विभागाध्यक्ष, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ रेल अधिकारी, खिलाड़ी एवं तैराक उपस्थित रहेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी देते हुए बताया कि तरणताल के नये सत्र की ओपनिंग से रेलवे सहित स्थानीय तैराकों को अभ्यास के साथ ही नवोदित तैराकों को भी तैराकी सीखने की सुविधा उपलब्ध होगी।

Ad