ख़बर शेयर करें -

भवाली: बीती शाम हुई तेज बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई। बुधवार 22 मई को शाम को हुई अतिवृष्टि के चलते भवाली अल्मोड़ा हाइवे पर तहसील कौश्यों कुटौली में पड़ने वाले क्वारब गांव में लोगों के मकान और दुकानों में बारिश का पानी और मलबा भर गया जिससे लोगों को भरी मुसीबत का सामना करना पड़ा। साथ ही क्वारब मौना मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया जिससे मुसीबतों में और इजाफा हो गया।

ऐसे में एसडीएम कौश्यों कुटौली विपिन पंत ने स्वयं निरीक्षण के लिए प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया उनके साथ लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के कनिष्ठ अभियंता,विद्युत विभाग के प्रतिनिधि तथा लो.नि.वि राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रतिनिधि भी रहे । इस दौरान आपदा से प्रभावित 6 परिवारों को राज्य आपदा मोचन निधि से 5 हजार रुपए प्रति परिवार सहायता राशि के रूप में दिए गए।

साथ ही अवरुद्ध मार्ग को भी सुचारू करवा दिया गया है ।विद्युत विभाग की तरफ से बताया गया कि ढोकाने में 11 केवी की बिद्युत लाइन पर पेड़ गिर जाने के कारण विद्युत सप्लाई भी अवरुद्ध थी जिसे शुरू कर दिया गया है।

इस दौरान उपजिलाधिकारी विपिन पंत में उपस्थित विभागों को आपदा के दृष्टिगत सतर्क रहने और तैयारियों पर नज़र बनाए रखने के निर्देश दिए ।

Ad