एसपी सिटी हल्द्वानी ने लालकुआं कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान महिला हेल्पलाइन डेस्क पर मौजूद महिला कर्मी को पुरस्कृत भी किया
लालकुआं
एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र द्वारा कोतवाली लालकुआं का अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण किया गया।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र द्वारा कोतवाली की सलामी गारद का निरीक्षण किया गया।
एसपी द्वारा थाने के सभी भवन, कर्मचारी बैरक व मालखाने का भ्रमण व निरीक्षण करने के साथ ही
कार्यालय/परिसर व भोजनालय में साफ सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया गया
निरीक्षण के दौरान आपदा उपकरणों को भी चैक किया गया सभी उपकरणों को एक्टिव मोड मैं रखने के साथ ही कोतवाली में उपस्थित पुलिस कर्मियों को शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा शस्त्रों को खोला व जोडा गया।
कोतवाली के अभिलेखों को चैक किया गया।
एसपी सिटी ने महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण किया गया। हेल्पडेस्क में नियुक्त पुलिस कर्मियों को प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए।
सभी माल मुकदमाती व मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित वाहनों को चैक किया गया।
एसपी सिटी द्वारा कोतवाली के सभी अधिकारी कर्मचारियों की एक बैठक भी ली गई जिसमें सभी कर्मियों को बीट पुलिसिंग को प्रभावी करने तथा आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षक के दौरान कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी, हल्दुचौड़ चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, उप निरीक्षक एम एस रावत तथा महिला उपनिरीक्षक वंदना चौहान के साथ ही सभी चौकी प्रभारी तथा कोतवाली में मौजूद सभी कर्मचारी मौजूद थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें