ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने 24 घंटे से भी कम समय में किया बड़ी चोरी का खुलासा

लालकुआं

शहर में हुई चोरी को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए चोर को शत प्रतिशत सामान सहित दबोच लिया।
आपको बता दें कि कल बुधवार को मेमोरीज डिजिटल वर्ल्ड में चोर ने नकब लगाकर चोरी कर ली थी ।
चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि जो सामान मय नगदी के चोर ले गया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार तत्परता दिखाते हुए कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम बनाई गई जिस ने सीसीटीवी से तथा सुरागकसी करके पीछा करते हुए किच्छा बाईपास से चोर को चोरी के माल समेत धर दबोचा।
उन्होंने बताया कि चोर चोर से चोरी के सामान और पूरी गई धनराशि की शत-प्रतिशत बरामदगी कर ली गई है।
चोर के पास से 11 अदद मल्टीमीडिया मोबाइल, तीन कीपैड मोबाइल, एक अदद, साइड बैग एक अदद डी एस एल आर कैमरा निकॉन कंपनी का, 13 मोबाइल कवर, 13 एडाप्टर, 14 डाटा केबल , 3 चार्जर, 6 ईयर बड, 2 हाथ की घड़ी,2 पेंट ,एक कमीज, एक मफलर, एक बेल्ट ,दो टीशर्ट और मोबाइल के गत्ते के डिब्बे में कुल 4981 रुपए बरामद हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को ₹5000/ की धन राशि बतौर इनाम की घोषणा की है वहीं दूसरी ओर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट ने भी रु 5100/ की घोषणा पुलिस टीम के लिए की है।
चोर को पकड़ने वाली टीम में महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या, उप निरीक्षक नीरज सिंघल, आनंदपुरी, किशोर रौतेला,चंद्रशेखर ,संदीप राय , गुरमेज सिंह तथा कमल बिष्ट शामिल थे

Ad