तेज अंधड़ के आने से रानीखेत में लगे कालू सैयद बाबा के उर्स में पेड़ गिरने से अफरा तफरी मच गई और एक व्यक्ति की पेड़ से दबकर मौत तथा आठ अन्य लोग घायल हो गए इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की लचर सेवाएं भी देखने को मिली
घटना अल्मोड़ा के रानीखेत की है जहां शनिवार की दोपहर तेज अंधड़ आने से पाॅपलर का एक पेड़ उखड़ कर उर्स मेले पर गिर गया जिससे पेड़ के नीचे दबकर मेले में दुकान कर रहे संजू देवल पुत्र रामचंद्र निवासी उधम सिंह नगर की मौत हो गई ।
वहीं इस घटना में मेघा पुत्री विपिन चंद्र निवासी जरूरी बाजार रानीखेत, कृष्णा पुत्र कमलेश निवासी ग्राम बम्सयूं रानीखेत ,हिमांशु बिष्ट पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी बमस्यूं रानीखेत, नबी अहमद पुत्र मो. अहमद निवासी रामपुर, यूपी, कमरू खान पुत्र राशीद निवासी बाजपुर, सरताज अहमद पुत्र इकरार, निवासी सितारगंज, यूएसनगर, राजपाल पुत्र टीका राम, निवासी बाजपुर, यूएसनगर, नाजिर पुत्र मो. हनीफ, निवासी बाजपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां से तीन गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया किंतु इस दौरान एंबुलेंस की कमी बहुत खाली मात्र एक एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए भेजा गया हालांकि स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से निजी वाहनों द्वारा लोगों को उप जिला चिकित्सालय भेजा गया किंतु स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस सेवाएं ना होने से घायलों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के ही झलोड़ी में जीप के ऊपर पेड़ आ गिरने से किशोरी 13 वर्षीय रिया पुत्री शंकर दत्त तथा 70 वर्षीय हंसी देवी पत्नी हरिदत्त तथा गनियाधोली में भी तेज अंधड़ से उड़े टिन की चपेट में आने से एक व्यक्ति पीतांबर दत्त पुत्र देवी दत्त के भी गंभीर रूप से चोटें आई हैं ।
भरी दोपहर में आया अंधड़ इतना तेज था मेले में भारी संख्या में मौजूद लोग और दुकानदार तेज अंधड़ से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे कि अचानक मेला परिसर में खड़ा हुआ पॉपुलर का सूखा पेड़ तेज आवाज के साथ मेले में लगी दुकानों पर गिर गया जिससे यह घटना हुई।
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाल अशोक धनकड़ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तथा घायलों को उपचार के लिए भिजवाया वही तहसीलदार दीपिका आर्य ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया तथा अस्पताल पहुंचकर घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए।
Sources media
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें