अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सारा देश राममय हो रहा है जगह-जगह भगवान राम के भजन शोभा यात्रा आदि का आयोजन किया जा रहा है भारत का कोना-कोना राम-राम ही जप रहा है
ऐसे ही शुभ अवसर पर उत्तराखंड में भी हर गली गांव शहर में भगवान राम की शोभा यात्रा निकल जा रही है नैनीताल जिले के लाल कुआं नगर में भी अयोध्या में बना रहे श्री राम मंदिर के 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से क्षेत्र के श्री राम के भक्तों ने 21 जनवरी को क्षेत्र में भव्य शोभायात्रा निकालने का निर्णय किया है राम भक्तों द्वारा सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के 25 एकड़ कॉलोनी प्रांगण से इस यात्रा के शुभारंभ का निर्णय लिया गया है यह यात्रा 21 जनवरी को अपराह्न लगभग 1:00 बजे प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न स्थानों से गुजरती हुई वापस 25 एकड़ रोड राम मंदिर में समापन करेंगी आयोजकों ने सभी राम भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा में भाग लेने का आह्वान करते हुए बताया है कि यात्रा श्री राम मंदिर ,फलाहारी बाबा मंदिर से कोतवाली चौराहे होकर गुरुद्वारा पहुंचेगी जहां से सारे नगर का भ्रमण करते हुए अवंतिका मंदिर पहुंचकर वापस आकर 25 एकड़ रोड स्थित श्री राम मंदिर में समाप्त होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें