ख़बर शेयर करें -

आज के युग में रिश्तो के कोई मूल्य नहीं है आदमी अपने स्वार्थ और क्रोध के आगे सारे रिश्तों को दरकिनार कर देता है

ऐसे ही एक घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के तिलहर की है जहां  गांव खिरिया उदैत में बीते गुरुवार को पिता पुत्र में आपसी विवाद हुआ विवाद का कारण था कि बेटे ने गल्ले से चावल चुरा कर बेच दिए और उन रूपयो से दारू पी ली पता चलने पर पिता बद्री प्रसाद ने बेटे रामसरन का विरोध किया बात इतनी बढ़ गई कि बेटे रामसरन ने पिता को देसी रायफल से पेट में गोली मार दी ।जिसकी रिपोर्ट राजेश पुत्र बद्री प्रसाद ने तिलहर थाने में दर्ज कराई।

पुलिस द्वारा वांछित अपराधी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान  रामसरन को घटना में प्रयुक्त मय देशी रायफल व 4जिंदा कारतूस,एक मिस कारतूस और दो खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया।आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Ad